श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 नवंबर 2020। गांव शेरेरा में दानाराम पुत्र फूसाराम जाट के खेत मे पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है। अभी-अभी सूचना मिली है कि शेरेरा गांव के एक खेत में पाकिस्तानी संदिग्ध गुब्बारा मिला है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार यह गुब्बारा दानाराम पुत्र फुसाराम जाट के खेत में मिला है। जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर इस गुब्बारे में कब्जे में लिया। गुब्बारा हवाई जहाज के रूप में है जो कि दो फीट लम्बा व एक फीट चौड़ा जिस पर पाकिस्तानी झंडे का निशान है। पुलिस के इसके अलावा गुब्बारे हरे रंग में अंग्रेजी में पीआईए लिखा हुआ है।