श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 अगस्त 2020। गांव का समग्र विकास करना, समाज के सभी वर्गों को साथ लेके चलना ही हमारा लक्ष्य है। ये विचार व्यक्त किये तहसील की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी संभाल रही सरपंच सरिता देवी संचेती ने। सरपंच ने अपनी ग्राम पंचायत सहित श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। कोविड-19 के पालन के साथ सरपंच ने ध्वजारोहण किया। उपसरपंच जुगराज संचेती, पुलिस प्रशासन से रामनिवास मीणा, विशिष्ट अतिथि गुमानमल सेठिया, गोपाल गोदारा, मालाराम सिवल, विद्याधर शर्मा, मनफूल गोदारा, शंकरलाल गर्ग, सुशील राजपुरोहित, सुमेरमल प्रजापत , समाजसेवी उत्तम सांखला सहित ने भी ग्राम वासियों को बधाई देते हुए गांव के विकास की बात कही। गांव के सभी वार्ड पंच, नानक प्रजापत, दलीप सिंह, राजेश जोहया, नथाराम मेघवाल, सीताराम सुथार, सहित गणमान्य नागरिकों ने तिरंगे के लिए सम्मान प्रकट किया।