May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ के गांव राजेडू में राजकीय विद्यालय में घटिया निर्माण को तोड़कर दुबारा निर्माण करने का आदेश आज रमसा के तकनीकी अधिकारियों ने दे दिया। इस खबर को वीडियो के साथ श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के एकमात्र प्रामाणिक व विश्वसनीय मीडिया संस्थान श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स ने प्रमुखता से उठाया था। 50 हजार से अधिक पाठकों के परिवार ने इस पर आपत्ति जताई। ग्रामीणों द्वारा खबर दिखाते हुए प्रशासन को कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई गई। टाइम्स द्वारा विद्यार्थियों के भविष्य के साथ हो रहें खिलवाड़ पर सजगता से किए गए कार्यों के लिए ग्रामीणों ने भी टाइम्स का आभार भी जताया है। गुरुवार 16 फरवरी को खबर प्रकाशन के बाद 17 फरवरी को ही रमसा के जेईएन मदन गोपाल ने मौका मुआयना किया। आज 23 फरवरी को मौके पर एईएन राजाराम सोनी व जेईएन मदनगोपाल सहित पहुंचे। दोनों ने रिपोर्ट में इस निर्माण को तोड़कर दुबारा बनाने के आदेश जारी करते हुए ठेकेदार को नोटिस जारी किया। जिलाकलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने मामले में तुरन्त संज्ञान लिया व विद्यार्थियों के हित में तुरंत जांच करने व रिपोर्ट करने की बात कही। जांच के दौरान गांव के पूर्व सरपंच श्रवणराम सारस्वत की अगुवाई में भैराराम सुथार, केसराराम लुहार, रामनारायण गरूवा, मांगीलाल सहारण, डूंगरराम गरूवा, बीरबल, सुनील, रणजीत साहू, कृष्णाराम, मूलाराम जोशी, देवाराम बिस्सू, सहीराम गरूवा सहित अनेक ग्रामीणों ने जागरूकता दिखाई व सक्रिय रहें। इस काम को 16 फरवरी को ग्रामीणों ने रुकवाया था।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीणों ने जताई कड़ी आपत्ति, की दुबारा निर्माण की मांग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बच्चों के भविष्य से ना हो खिलवाड़, सक्रिय रहें अनेक जागरूक ग्रामीण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। निर्माण कार्य को तोड़ कर दुबारा बनाने का आदेश दिया तकनीकी अधिकरियों ने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!