



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 मार्च 2020। नेशनल हाईवे पर खाखी धोरा मंदिर के पास सोमवार देर रात प्याज से भरी पिकअप पलट गई। पिकअप मालिक दो दिन पहले ही नई पिकअप खरीद कर लाया व प्याज भरकर रतनगढ से श्री डूंगरगढ की तरफ आ रहा था। खाखी धोरा मंदिर के पास तेज रफ्तार के कारण पिकअप अनियंत्रित होकर हाइवे के सेफ्टी बेरियल से टकरा गयी। और सड़क से दूर तक पलटें कहा गयी ओर उलट गयी। पिकअप मे भरे प्याज चारों तरफ बिखर गये। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया व चालक को भी हल्की चोटें आई प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।
