ओरण भूमि में शराब के साथ एक जना गिरफ्तार।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 फरवरी 2023। सेरूणा में ओरण भूमि में शराब के साथ एक जने को गिरफ्तार किया गया। हैड कांस्टेबल मनोज कुमार ने कार्रवाई करते हुए गुरूवार शाम को सेरूणा में 22 वर्षीय ओमप्रकाश निवासी लिखमीसर दिखणादा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध शराब जब्त की व न्यायालय में पेश किया।