श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने कस्बे के पुराने बस स्टेंड पर पर्ची सट्टा करते हुए एक जने को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि एएसआई ईश्वर सिंह ने मुखबीर की सूचना पर पुराने बस स्टैंड पर सब्जी गाड़ो के पीछे छिप कर पर्ची सट्टा करते हुए मोमासर बास निवासी मोहम्मद हुसैन बिसायती को पकड़ा। आरोपी से पर्ची, पेन, 520 रुपये नकद जब्त करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]