श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 नवम्बर 2020। सोमवार सुबह बिग्गाबास के वार्ड 15 में नाली विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए दो परिवारों के पांच लोगों को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि झगड़े में घायल सुनील के पिता जगदीश प्रसाद को एवं दूसरे पक्ष के घायल प्रेमरतन की पत्नी प्रेमलता व उसकी पुत्रियां सीमा, जयश्री, भुवनेश्वरी को शांति भंग में गिरफ़्तार किया गया। पांचो जनों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से सीमा, जयश्री, भुवनेश्वरी व प्रेमलता को 10-10 हजार के मुचलकों पर व जगदीश प्रसाद को 20 हजार के मुचलके पर जमानत दी गई। बता देवें झगड़े में सर पर चोटें आने से सुनील एवं प्रेमरतन को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।