टाइम्स की खबर पर चेता प्रशासन, मौहल्लेवासियों ने जताया आभार।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 16 अगस्त 2020। कालूबास के वार्ड 27 में आखिरकार आज कर्फ्यू लग ही गया है। टाइम्स ने आशंकित मौहल्लेवासियों की आवाज प्रमुखता से उठाई और आज सुबह 11 बजे यहां पालिका कर्मचारियों द्वारा उचित स्थान पर बल्लियां लगा कर रास्ता बंद किया कर दिया गया है। वार्ड में एक ही स्थान से चार पॉजिटिव आने के बाद भी यहां कर्फ्यू नहीं लग पाया था तथा संक्रमण वाले क्षेत्र से लोग आवाजाही कर रहें थे। यहां कर्फ्यू निर्धारण में लापरवाही के कारण प्रभावित के पीछे की गली बंद की गई व आगे का रास्ता खुला ही छोड़ दिया गया था। इस पर मौहल्लेवासियों ने कोरोना के खतरे को देखते हुए टाइम्स के माध्यम से प्रशासन से पॉजिटिव के घर के आगे कर्फ्यू लगा कर संक्रमण का प्रसार नहीं हो इसलिए रास्ता बंद करवाने की मांग की थी। नियमों के अनुसार आज वार्ड 27 में कर्फ्यू लगा दिया गया है मौहल्लेवासियों ने टाइम्स को जनता की आवाज बनने के लिए आभार भी जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इसी क्षेत्र से लगातार आएं पॉजिटिव। जहां रविवार सुबह तक कर्फ्यू नहीं लग पाया था।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। यहां एक के बाद एक पॉजिटिव आने के बाद आज रास्ता बंद कर कर्फ्यू लगाया गया है।