May 3, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जून 2022। महेश नवमी पर माहेश्वरी समाज ने माहेश्वरी समाज सहित सभी वर्गों के जरूरतमंदो को सहयोग करने के लिए एक ट्रस्ट का गठन जनकल्याण का बीड़ा उठाया है। महेश भवन बिग्गा बास में महेश नवमी पर समाज के मौजिज नागरिकों की एक आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से समाज के कल्याण पर चर्चा करते हुए जनहित में ये निर्णय लिया गया। सभा में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश राठी ने सभी समाजों को एकजुट होने के साथ मानव कल्याण की भावना से प्रति नागरिक को सहयोग देने की प्रेरणा दी। राठी ने कहा कि शिक्षा व चिकित्सा से वंचित समाज बंधुओं के सहयोग के लिए 25 लाख रुपये सालाना वितरण का लक्ष्य रखते हुए ट्रस्ट का निमार्ण शीघ्र ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा व चिकित्सा के लिए अपने समाज के अतिरिक्त अन्य समाजों के वंचित नागरिकों को भी इस फण्ड से सहायता मुहैया करवाई जाएगी और सहायता राशि का वितरण श्रीडूंगरगढ़ माहेश्वरी सभा के अनुमोदन पर ही किया जाएगा। इस निर्णय का उपस्थित माहेश्वरी समाज के लोगों ने स्वागत करते हुए एक स्वर में सराहना की। उपस्थित जनों ने इसमें पूर्ण सेवा व सहयोग देने की बात कही। बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा के उपाध्यक्ष रामचन्द्र राठी ने समाज के युवाओं को कड़ी मेहनत करने व उच्च शिक्षा प्राप्त कर सरकारी सेवाओं में भागीदारी निभाने की प्ररेणा दी। श्रीडूंगरगढ़ शहर मंत्री नारायण प्रसाद कालानी ने सभा में माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति के बारे में विस्तार से चर्चा की। माहेश्वरी युवा संघठन के अध्यक्ष गयाप्रसाद लखोटिया, कन्हैयालाल सोमानी, राधेश्याम तापड़िया ने भी समाज की उन्नति के बारे में विचार प्रकट किए। श्रीडूंगरगढ़ शहर अध्यक्ष श्रीभगवान चांडक ने उपस्थित समाज बंधुओं का आभार प्रकट करते हुए सामूहिक आयोजनों में भाग लेने व उसे सफल बनाने का आह्वान किया। इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहें।

मंदिरो में दीपदान कर, भजन किर्तन का आयोजन किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ में महेश नवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया और माहेश्वरी समाज की सभा, संगठन व समिति ने सफल आयोजनों में अपनी भागीदारी निभाई। श्रीडूंगरगढ़ माहेश्वरी महिला समिति ने बुधवार शाम गणेश मंदिर बिग्गा बास, शिव मंदिर में दीपदान कर पुष्पो से सजावट की। महिलाओं ने भजन कीर्तन का आयोजन किया व भगवान महेश की ज्योत जलाई। इस दौरान बड़ी संख्या में समिति सदस्य उपस्थित रही व अध्यक्ष भारती डागा ने सभी का आभार प्रकट किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महिला समिति ने मंदिरों में किया दीपदान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिव मंदिर में फूलों से सजावट कर जलाए दीप, समाज की उन्नति के लिए की प्रार्थनाएं।

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के समस्त राजनीतिक, आपराधिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, प्रशासनिक समाचारों के लिए जुड़े आज ही श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ और अपडेट रहें आज की प्रामाणिक व विश्वसनीय खबरों से आज ही।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!