May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 जून 2023। गुजरात के कच्छ के जखौ पोर्ट के तट से तूफान बिपरजॉय गुरूवार शाम टकराया और यहां आधी रात तक लैंडफॉल चला। तटीय इलाकों में सैंकड़ो पेड़ टूट गए और महेसाणा, दाहोद, खंभात और भावनगर में 5 लोगों की मौत हो गई। गुजरात रूट की 99 ट्रेनें बंद कर दी गई है। आज राजस्थान में भारी बरसात होगी जो शनिवार को सिर्फ राजस्थान में जारी रहेगी। तूफान से बाड़मेर के कई गांवों में सैंकड़ों बिजली पोल व पेड़ गिर गए। इससे भारत पाक बार्डर और उससे सटे गांवो में ब्लैकआउट हो गया। मौसम विभाग ने 16 व 17 जून को बाड़मेर में रेड अलर्ट जारी किया है।
बड़ी सूचना- वहीं तूफान के कारण सरकार ने मनरेगा श्रमिकों की आज से 3 दिन तक छुट्टी कर दी गई है। पूरे राज्य में महंगाई राहत कैंप स्थगित कर दिए गए है। सभी छोटे बड़ें अफसर व कर्मचारी की छुट्टियां रदद् कर दी गई है।
जिले में राहत की संभावना- बिपरजॉय से राहत मिली है क्योंकि हवा ने अपना रूख बदल लिया है और बीकानेर ऑरेंज से येलो जॉन में आ गया है। ये तूफान अब अजमेर नागौर से फलौदी की ओर बढेगा। वहीं नोखा व कोलायत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। बीकानेर में हवा की गति तेज नहीं होगी तथा बरसात सामान्य होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
पालिका ने जारी किए आपात नंबर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने पार्षदों की आपात बैठक बुलाई। गुरूवार शाम को संपन्न हुई बैठक में पालिका में कंट्रोल रूम की बनाया गया है। शर्मा ने बताया कि भरत गौड़ व रविशंकर जोगी कंट्रोल रूम के प्रभारी होंगे तथा नागरिक कोई आपात स्थिति हो तो 8562030581 या 9461619947 पर कॉल कर सकते है। पालिका में 24 घंटे कंट्रोल रूम अलर्ट मोड पर रहेगा वहीं कंट्रोल रूम में तोलाराम, प्रदीप कुमार, जयकरण, विनोद कुमार, सुरजमल गोड़, परसाराम की ड्यूटी लगाई गई जो दो दिन समयानुसार तैनात रहेंगे। अधिशाषी अधिकारी कुंदन देथा ने पालिका के सभी कार्मिकों को अपने फोन चालू रखने और कोई कोताही नहीं बरतते हुए ड्यूटी करने के निर्देश दिए है। ध्यान रहें उपखंड कार्यालय में भी नायब तहसीलदार रमेश सिंह चौहान के निर्देशन में कंट्रोल रूम बनाकर 01565 222039 नबंर जारी किए गए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अलसुबह से श्रीडूंगरगढ़ अंचल में बादल छाए है और लगातार बूंदाबांदी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!