October 12, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 नवंबर 2020। बीकानेर से हावड़ा के बीच यात्रा का समय अब कम लगेगा। रेलवे ने बीकानेर-हावड़ा ट्रेन (bikaner howrah train) की रवानगी के समय में परिवर्तन किया है। हावड़ा के लिए बीकानेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 02388 बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन अब शाम 19.00 बजे के स्थान पर रात 21.40 बजे रवाना होगी। इससे यात्रा का समय कम होगा और यह 33.30 घंटे के बजाए 31.15 घंटे में हावड़ा पहुंचेगी। अर्थात बीकानेर-हावड़ा ट्रेन (bikaner howrah train) सवा दो घंटे पहले गंतव्य तक पहुंचाएगी। इसके साथ ही रेलवे (railway) ने जोधपुर-हावडा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (jodhpurr howrah train) के समय में भी परिवर्तन किया है। हावड़ा के लिए बीकानेर से सप्ताह में तीन दिन और जोधपुर से सप्ताह में चार दिन इस ट्रेन का संचालन किया जाता है।
बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में 03 दिन)
गाडी संख्या 02388, बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में 03 दिन) के प्रस्थान समय में 11 नवम्बर 2020 से परिवर्तन किया जा रहा है। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार, रविवार व बुधवार को बीकानेर से पूर्व निर्धारित समय शाम 19.00 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय रात 21.40 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन हावड़ा पूर्व निर्धारित समय तड़के 04.30 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय सुबह 04.55 बजे पहुँचेगी।
जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में 04 दिन)
गाडी संख्या 02386, जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के जोधपुर से प्रस्थान समय में 9 नवम्बरसे परिवर्तन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने रेल संदेश डाॅट काॅम को बताया कि यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरूवार व शुक्रवार को जोधपुर से अपने पूर्व निर्धारित समय रात 20.20 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय रात 23.10 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन हावडा पूर्व निर्धारित समय तड़के 04.30 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय सुबह 04.55 बजे पहुँचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!