July 1, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जून 2024। उपखंड के उत्तरी क्षेत्र में शनिवार सुबह झमाझम बरसात हुई है। गांव पूनरासर, मणकरासर व बींझासर में 15 से 20 अंगुल तथा गुसाईसंर बड़ा में 10 से 15 अंगुल बरसात हुई है। ग्रामीणों ने प्रसन्नता जताते हुए बताया कि जमकर हुई बरसात के बाद किसानों ने बीज वुवाई की तैयारियां प्रारंभ कर दी है। अनेक खेतों में बुवाई कार्य किया जा रहा है वहीं सिंचित खेतों में मूंगफली को भी जीवनदान मिल गया है। बता देवें बीकानेर शहर में भी जमकर बरसात की सूचनाएं है। वहीं हमारे श्रीडूंगरगढ़ अंचल के इस सप्ताह चारों और एक अच्छी बरसात हो गई है। मौसम विभाग ने शनिवार को पुन: जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, बीकानेर व उदयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बता देवें आगामी तीन-चार दिन कोटा, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर संभाग के भी कुछ भागों में आगामी तीन-चार दिन मेघगर्जन के साथ बरसात की संभावना भी विभाग ने जताई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव पूनरासर में जमकर बरसे आज बादल।
error: Content is protected !!