


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 मई 2020। राज्य कोरोना ने मौत का शतक पूरा करते ही मुस्तेदी बढ़ गयी है। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय को सोडियम हाइपोक्लोराइट से सेनेटाइज करवाया गया है। बीएलओ के साथ 200 कोरोना संक्रमण क्षेत्रों से लौट कर आए प्रवासियों की जांच श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में प्रारंभ हो गयी है। ब्लॉक सीएमएचओ श्रीमोहन जोशी की अगुवाई में उनकी पूरी टीम मौके पर तैनात है। चिकित्साकर्मी इन सभी प्रवासियों का पंजीकरण कर रहें है। इन प्रवासियों से जबरदस्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना देखा जा रहा है।सभी ने मास्क पहन रखें है और सम्भवतः कोरोना खतरे से अनजान नहीं है। ये सभी सहमे हुए है और श्रीमोहन जोशी इन्हें रिलैक्स रहने व क्वारेंटाइन का पालन करने की बात भी समझा रहे है। बीकानेर से पीपीई किट पहने जांचकर्ताओं की टीम भी पहुंच गई है। तथा इन पीपीई किट पहने हुए चिकित्सा कर्मियों को भी ये नागरिक हैरत से देख रहें है। टाइम्स की टीम भी मौके पर उपस्थित है और पाठकों तक पल पल की ग्राउंड रिपोर्ट पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।



