May 3, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 फरवरी 2022। कस्बे के मोमासर बास में एक विवाह समारोह में हुए फूड पोइजन में प्रभावितों की संख्या 81 पहुंच गई है। इन 81 मे से 72 राजकीय चिकित्सालय में, 8 तुलसी मेडिकल में ओर 1 गुरुकृपा चिकित्सालय में पहुंचे है। इनमे से राजकीय चिकित्सालय से 9 जनो को बीकानेर रेफर किया गया था। इन 81 मे से केवल 14 ही बड़े थे और 67 बच्चे है। मौके पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएल मीणा भी पहुंचे है और अभी हालात नियंत्रण में है। विदित रहे कि मोमासर बास के दो भाई मोहम्मद शकूर ओर बाबू सब्जिफरोश की तीन बेटियों के विवाह के लिए बारात आई थी। इनके 1 बेटे का विवाह 20 को हो गया था और 1 का 24 को होना है। पांचों विवाह का सामूहिक भोजन आज दोपहर ओर अभी होना था। प्रभावित 81 जने कस्बे सहित सुजानगढ़, झुंझुनूं, चुरू के निवासी भी है।

प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं के सामंजस्य से हुवा बेहतरीन प्रबंधन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंगलवार रात हुई इस अप्रत्याशित घटना के बाद प्रशासन और कस्बे की सामाजिक संस्थाओं के बीच का सामंजस्य इस आपदा में बेहतरीन प्रबंधन की नींव बना। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम दिव्या चौधरी, ब्लाक सीएमएचओ संतोष आर्य, सीएचसी इंचार्ज डॉक्टर एसके बिहानी, सीओ दिनेश कुमार, सीआई वेदपाल शिवराण सहित चिकित्सा टीम, पुलिस जवानों में हॉस्पिटल में व्यवस्था देखी वही सामाजिक संस्था नागरिक विकास परिषद, आपणो गांव सेवा समिति, भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने सेवा व्यवस्था संभाली। इस दौरान निजी एम्बुलेंस, निजी नर्सिंग कर्मी आदि भी चिकित्सालय में सेवा तैनात रहे। क्षेत्र के नेता केशराराम गोदारा, हरिराम बाना, विवेक माचरा, मानमल शर्मा, बंशीधर सुथार, विक्रम सिंह शेखावत, रजत आसोपा, भवानी तावनियाँ सहित राजनीतिक कार्यकर्ता भी सक्रिय रहे।

मौके पर टीम तैनात।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। फूड पॉइजनिंग की घटना कस्बे के मोमासर बास में करनी मंदिर के पास हुई थी। वहां तहसीलदार तेजपाल गोठवाल, कस्बा पटवारी शंकर जाखड़, एएसआई ईश्वर सिंह सहित प्रशासन, पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची। यहां दोपहर के सामूहिक भोजन के बाद शाम को भी एक बारात आनी थी ओर सामूहिक भोज होना था। प्रशासन की टीम ने पहले से बने भोजन का सुरक्षित डिस्पोजल किया और मौके की व्यवस्थाए संभाली।

विधायक ने रोगियों की खैरियत जानी, प्रशासन को दिए निर्देश।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक गिरधारीलाल महिया ने फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए मरीजों के परिजनों से उनकी खैरियत जानी। महिया ने प्रशासन को रोगियों की हरसंभव मदद के निर्देश दिए। बता देवें विधायक अभी जयपुर है परंतु वस्तुस्थिति पर नजर रखें हुए है।

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के समस्त प्रामाणिक व विश्वसनीय खबरों के लिए आज ही जुड़े श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ और पाएं आज की खबरें आज ही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मौके पर बना भोजन नष्ट करवाते प्रशासन की टीम।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड अधिकारी ने भर्ती मरीजों से कुशलक्षेम पूछी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जिला चिकित्सा अधिकारी बी.एल. मीणा पहुंचे मौके पर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दूषित भोजन प्रशासन की टीम ने नष्ट करवाया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अधिकारी स्थिति पर रखें है नजर।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!