May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 अक्टूबर 2021। श्रीडूंगरगढ़ के निकटवर्ती गांव सातलेरा के एकमात्र ट्यूबवैल में कभी मोटर जलने से कभी लीकेज से कभी सप्लाई की समस्या से ग्रामीण बुरी तरह से परेशान हो उठे थे। ग्रामीण लगातार विभाग सहित क्षेत्रीय नेताओं को अपनी समस्या से अवगत करवा रहें थे। आखिर अब गांव की प्यास बुझने की उम्मीदें बलवती हो गई है। आज गांव में प्रधान कोटे से नए ट्यूबवैल का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है और ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा का आभार प्रकट किया। ग्रामीण गांव की क्षमता भार अधिक होने के कारण भी मेघवाल मोहल्ले में नए ट्यूबवैल के निर्माण की मांग कर रहें थे। सरपंच प्रतिनिधि भीखराज जाखड़ ने बताया कि नलकूप का निर्माण कार्य पूरा होते ही इस नलकूप से पेयजल आपूर्ति गांव में सुचारू कर दी जाएगी। आज मशीनों के पूजन द्वारा कार्य प्रारम्भ करवा जाखड़ सहित गांव के जागरूक युवा गौरीशंकर सारस्वत ने ग्रामीणों की ओर से प्रधान का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!