श्रीडूंगरगढ़ में भयावह कोरोना, अब हुई घर पर ही मौत, अब नहीं चेते तो खतरा हमारे घर तक।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 नवम्बर 2020। कोरोना का खतरा श्रीडूंगरगढ़ में किस कदर बढ़ गया है इसका प्रमाण बुधवार सुबह देखने को मिला है। जहां एक कोरोना संक्रमित की मौत उसके घर पर ही हो गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोमासर बास निवासी 80 वर्षीय झंवरीमल पुत्र उदयचंद मालू की तबियत कुछ दिनों से खराब थी और श्रीडूंगरगढ़ में जांच नहीं होने के कारण परिजन बुधवार को लगने वाले कोरोना जांच शिविर का इंतजार कर रहे थे लेकिन मंगलवार को तबियत ज्यादा खराब होने पर परिजन बीकानेर ले गए और जांच करवाई। जांच करवा कर परिजन उन्हें वापस श्रीडूंगरगढ़ ले आये और मंगलवार रात्रि 2 बजे उनके पास झंवरीमल मालू के कोरोना पॉजिटिव होने का मैसेज आया। परिजन उनके उपचार के लिए बुधवार सुबह हॉस्पिटलाइज करने की तैयारियों में जुटे थे कि बुधवार सुबह उनकी मृत्यु हो गयी है। कोरोना से घर में रहने के दौरान ही मौत होने का यह पहला मामला श्रीडूंगरगढ़ में सामने आया है। कोरोना संक्रमित की घर में ही मृत्यु के बाद प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए और आनन फानन में टीम उनके घर पहुंची व शव को कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार पैक करवाया व अंतिम क्रिया करवाई जा रही है। यह स्थिति अब बेहद खतरनाक हो गयी है और बिना मास्क घर से बाहर निकलना या बाहर निकलने के बाद मास्क लगाने में कोताही बरतना अब कस्बेवासियों के लिए भयंकर गलती साबित हो रही है।