May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 सितम्बर 2023। चारों ओर फैले नोट ही नोट, हर एक पात्र को खाली करने के दौरान जैसे नोटो की बारिश हो रही हो, कड़ी सुरक्षा, वीडियोग्राफी के बीच तैनात प्रशासन के पांच अधिकारी और 60 कार्मिक। ये नजारा देखने को मिला है गांव तोलियासर में स्थित विश्व प्रसिद्ध भैंरूजी के दरबार में। यहां वार्षिक भादवे मेले से पहले दानपात्रों को खाली करवाने के लिए शुक्रवार सुबह प्रशासनिक अमला पहुंचा। टीम द्वारा दानपात्रों को खाली करते हुए चढ़ावे को गिना जा रहा है। उपखंड अधिकारी मुकेश कुमार के आदेशों पर यहां तहसीलदार राजवीर कड़वासरा, नायब तहसीलदार श्रीडूंगरगढ़ महावीरराम, नायब तहसीलदार सूडसर विनोद कुमार, सब ट्रेजरार संदीप पण्डिया, एसबीआई चेस्ट ब्रांच मैनेजर राकेश ओला की अगुवाई में 60 से ज्यादा गिरदावरो, पटवारियों, ग्राम विकास अधिकारियों, बैंक कार्मिकों को इस कार्य में तैनात किया गया है। इनके अलावा सुरक्षा के लिए शस्त्र धारी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। मंदिर में 4 मुख्य दान पात्र हैं जिन्हें खोल कर चढ़ावे की गिनती शुरू कर दी गई है। यहां 50 लाख से अधिक का चढ़ावा मिलने की उम्मीद है जिसे प्रशासन द्वारा ट्रेजरी के माध्यम से सरकार के कोष में जमा करवाया जाएगा। विदित रहे कि यहां मंदिर में हुए विवाद के बाद पिछले कई वर्षों से मंदिर की व्यवस्था प्रशासन के हाथों में है। हालांकि समय समय पर भक्तों के आरोप रहते हैं कि प्रशासन केवल चढ़ावा ही एकत्र करता हैं और व्यवस्था सबंधी कोई जिम्मेदारी नहीं उठा रहा। ऐसे में मंदिर में व्यवस्थाओं पर खर्चा भक्तों को ही आपसी सहयोग से चलाना पड़ रहा है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तोलियासर के भैरव मंदिर में दानपात्रों की राशि गिनी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!