श्रीडूंगरगढ़ थानेदार की टेबल पर 500 ओर 2000 के नोट ही नोट, देखें एक्सक्लुसिव फ़ोटो, वीडियो।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 24 जनवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ थानेदार की टेबल पर 500 और 2000 के नोट ही नोट नजर आएं। माजरा यह रहा कि शनिवार शाम को पुलिस ने पालिका चुनाव से ठीक पहले बड़ी कार्यवाही करते हुए 39.50 लाख रुपयों की नकदी के साथ 2 युवकों को पकड़ा था। इतनी बड़ी मात्रा में मिली नकदी को जब काउंट करके सीज किया गया तो थानेदार की टेबल पर नोट ही नोट का नजारा देखने को मिला।


श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि नाकाबंदी में रोके जाने पर स्विफ्ट गाड़ी में मिली नकदी के बारे में गाड़ी में सवार राजेन्द्र सोनी निवासी सरदारशहर और उसका ड्राइवर कुंदन सिंह निवासी साजनसर, सरदारशहर से पूछताछ की गई दोनों ने संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिस पर पुलिस ने रुपए व गाड़ी जब्त कर ली है। पुलिस ने इस बारे में आयकर विभाग को भी सूचना दे दी है और जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के निर्देशन में पालिका चुनाव को देखते हुए लगातार सख्ती जारी रखेगी। आप भी देखें शनिवार शाम को की गई कार्यवाही में जब्त नगदी के फोटो व वीडियो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लाखों की नगदी गिनते पुलिसकर्मी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुलिस ने सरदारशहर निवासी दो जनों से पूछताछ की पुलिस ने।