श्रीडूंगरगढ टाइम्स 17 फरवरी 2020। निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले में दोषियों को नया डेथ वारंट जारी करने के मामले में ट्रायल कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। जिसमें 3 मार्च सुबह 6 बजे चारों दोषियों को फांसी देने का ऐलान किया गया। कोर्ट के फैसले पर बात करते हुए निर्भया के पिता ने कहा कि वो कोर्ट के फैसले से ख़ुश हैं। निर्भया की मां ने भी उम्मीद जताते हुए कहा कि मैं 7 साल से संघर्ष कर रही हूं और उम्मीद है कि अब 3 मार्च को निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा मिल जाएगी। वहीं दोषियों के वकील एपी सिंह का कहना है कि अभी भी कानूनी विकल्प बाकी हैं। इसके अलावा खबर है कि दोषी विनय शर्मा भूख हड़ताल पर है। वहीं कोर्ट ने तिहाड़ जेल अधीक्षक को नियमानुसार दोषियों की देखभाल करने का आदेश दिया है।
Leave a Reply