May 13, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जून 2023। बीकानेर पुलिस ने जनहित में चेतावनी जारी करते हुए आतंकियों को फॉलो नहीं करने एवं उनका समर्थन नहीं करने की हिदायत दी है। बता देवें एनआईए ने 14 गैंगस्टर्स को आतंकियों की सूची में शामिल किया है। इनमें लॉरेंस विश्नोई व गोल्डी सहित लॉरेंस का भाई अनमोल विश्नोई और भांजा सचिन विश्नोई भी शामिल है जो राजस्थान में वांटेड भी है। थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने बताया कि बीकानेर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है और यदि कोई युवा इन आंतकियों को फॉलो करता है या इनका समर्थन करता है तो उसे सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। बता देवें गत दिनों बीकानेर जिले में गैंगस्टरर्स को फॉलो करने वाले अनेक युवकों को पुलिस ने पकड़ा व पूछताछ की। ध्यान रहें लॉरेंस अभी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की हिरासत में है। लॉरेंस गैंग ने ही राजू ठेहट व मूसेवाला की हत्या की थी। एनआईए के अनुसार ये विदेश से फंडिंग लेकर देश में अशांति फैला रहें थे और एसआई बलवरी सिंह ने बताया कि पुलिस का विश्वास है कि देश विरोधी गतिविधियों की बात आते ही लोगों की भावनाएं बदल जाती है। आतंकी श्रेणी में आने के कारण अब इनके फॉलोअर्स और सहयोगी कम हो जाएंगे। बता देवें बीकानेर 12 जून को गैंगस्टर: रोहित गोदारा के गुर्गे दानाराम के मकान पर बुलडोजर चल चुका है वहीं 11 जून को हिस्ट्रीशीटर दीपक अरोड़ा के ऑफिस के आगे कब्जा ध्वस्त किया गया। दो दिन में गैगस्टर रोहित रितिक से जुड़े हिस्ट्रीशीटर के मकान भी जमींदोज कर दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!