September 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 सितंबर 2020। बुधवार सुबह आपको यदि रतनगढ़ या जयपुर की ओर यात्रा करनी हो तो अपनी गाड़ी की स्पीड को धीरे ही रखें, कहीं आप हादसे का शिकार ना हो जाए। आज अलसुबह चार बजे रतनगढ़ से श्रीडूंगरगढ की तरफ आ रहा चारे से भरा मिनी ट्रक सातलेरा गांव के पास हाइवे पर पलट गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क पर अचानक सामने आए पशु को बचाने के लियर ड्राइवर ने कट मारा जिससे संतुलन खोकर हाईवे के बीच में ट्रक पलट गया। ट्रक चालक ने बताया कि चौमू से चारा भर कर वह सरदारशहर के बंधड़ाऊ गांव जा रहा था। शुक्र है चारा भरा होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। सातलेरा के सामाजिक कार्यकर्ता गौरीशंकर तावनियां ने टोल फ्री नम्बरों पर सूचना दी परन्तु हाइवे निर्माण कम्पनी के कर्मचारी ने क्रेन बीकानेर के पास पलटे ट्रक हटाने के लिए गई हुई बताई। जिससे इसे हटाने में अभी थोड़ा और समय लग सकता है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीणों ने ट्रक के आगे कांटे भी रखे है जिससे कोई अन्य वाहन उससे दूर रहें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शुक्र है कोई बड़ा हादसा टल गया है। ( फ़ोटो- गौरीशंकर तावनियां)
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सातलेरा के पास हाइवे के बीच में चारे से भरा मिनी ट्रक पलट गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!