May 18, 2024

राजधानी में होगा विश्वकर्मा महाकुंभ, श्रीडूंगरगढ़ से युवा रवाना, रात को जाएगी 5 बसें, नेता ने किया आह्वान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजधानी जयपुर के विद्याधर स्टेडियम में रविवार सुबह सवा ग्यारह बजे विश्वकर्मा महाकुंभ का आयोजन होगा। महाकुंभ में श्रीडूंगरगढ़ तहसील व बीकानेर जिले से सैंकड़ो लोग भाग लेंगे। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष केके जांगिड़ की अगुवाई अनेक युवा भगवान विश्वकर्मा के जयकारों के साथ रवाना हो गए है। जांगिड़ के साथ पवन जांगिड़, लोकेश जांगिड़, नरेश जांगिड़ सहित अनेक युवा रवाना हुए है। वहीं महासभा के श्रीडूंगरगढ़ तहसील अध्यक्ष महेश राजोतिया ने बताया कि सम्मेलन में भाग लेने के लिए विश्वकर्मा समाज के नागरिक श्रीडूंगरगढ़ शहर व देहात से बड़ी संख्या में जयपुर पहुंचेगे। उन्होंने बताया कि आज रात 10 बजे विश्वकर्मा मंदिर, घुमचक्कर रोड से 5 बसें रवाना होगी। अनेक छोटी गाड़ियां भी इन बसों के साथ रवाना होगी। समाज के भाजपा नेता रामगोपाल सुथार सहित राजोरिया ने श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों व शहर से समस्त विश्वकर्मा समाज बंधुओ को जयपुर चलने का आग्रह किया है।
ज्ञापन देकर पेयजल आपूर्ति करवाने की मांग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के वार्ड 18, 19, 20 व 21 के नागरिकों ने माकपा के हरिप्रसाद सिखवाल की अगुवाई में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग पहुंचकर अधिकारियों को ज्ञापन दिया व पेयजल आपूर्ति करवाने की मांग की। नागरिकों ने जल सप्लाई तय समयानुसार करने, सप्लाई सुबह 5 बजे से 8 बजे तक करने, एक दिन छोड़कर अगले दिन निरंतर सप्लाई देने की मांग की है। विभाग के अधिकारी बृजमोहन मूंड व बजरंगलाल ने शीघ्र व्यवस्था सुधार का आश्वासन दिया। इस दौरान श्यामसुंदर बाहेती, शिव बिहानी, लक्ष्मीनारायण बिहानी, ललित बिहानी, विकास बिहानी, मोहित राठी, बनवारी शर्मा, राधेश्याम माहिती, सुरेंद्र बिहानी, छगन नाई, सुशील चांडक, राधेश्याम बाहेती, संजय बलदेवा, प्रकाश खटीक, जानू खालीद आदि ने नाराजगी जताते हुए विभाग से आमजन को राहत देने की बता कही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। चार वार्डों के नागरिकों ने पेयजल आपूर्ति करने की मांग की, अधिकारी ने दिया आश्वासन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!