स्कूली बच्चों के जरूरी खबर, राज्य सरकार के नए आदेश, जानें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 फरवरी 2021। राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कोरोना संक्रमण के समाप्त होते दायरे में प्रदेश में कक्षा 6 से 8 तक विद्यार्थियों को 8 फरवरी से स्कूल जाने की अनुमति दे दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संक्रमण से बचाव के लिए अभी भी पूरी सतर्कता बरतने की बात कही है। गहलोत ने अधिकारियों को स्कूलों-कॉलेजों में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ने पर संक्रमण को रोकने के लिए प्रोटोकॉल की पालना के प्रति अधिक सजग रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों को कक्षा 9 से 12 तक विद्यार्थियों की तरह कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के लिए भी 50 प्रतिशत उपस्थिति सहित हैल्थ प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना करने की शर्त के साथ ही खोलने की अनुमति होगी। इसी प्रकार, कॉलेजों के लिए भी अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के सम्बन्ध में पूर्व में लागू 50 प्रतिशत उपस्थिति सहित अन्य शर्तें प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के लिए विद्यार्थियों के लिए लागू होंगी।