June 23, 2025
6f47c4a2ccef82986a67d847fcef9f24

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 नवंबर 2020। राजस्थान सरकार ने मंगलवार देर रात आदेश निकालते हुए स्कूल व कॉलेज व कोचिंग संस्थानों को अब 30 नवंबर तक बंद रखने के आदेश दिए है। इस संबंध में प्रदेश के गृह विभाग ने अपने 1 नवंबर को जारी आदेशों अब 30 नवंबर तक लागू किये जाने की बात कही है। राजस्थान सरकार के गृह विभाग के शासन सचिव एनएल मीना ने आदेश दिया कि 1 नवंबर को प्रदेश में स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान तथा नियमित कक्षा गतिविधियां 16 नवंबर 2020 बंद रहने का आदेश दिया गया था। अब राज्य सरकार ने पिछले आदेश में फेरबदल करते हुए 30 नवंबर तक उपरोक्त आदेश प्रभावी रहने का आदेश मंगलवार शाम को जारी किया। इसके अनुसार अब सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और अन्य शैक्षणिक गतिविधियां 30 नवंबर तक बंद रहेंगी। माना जा रहा है कि नवंबर के दूसरे सप्ताह में ही सर्दियां बढऩे के बाद ही अचानक
कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या तेजी से बढऩे लगी है। इनमें प्रदेश की राजधानी जयपुर में तो 7 दिनों में ही 3311 संक्रमित केस आए। इनमें 16 नवंबर को एक ही दिन में 538 केसों ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।