May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 दिसम्बर 2022। लाखों की आबादी का श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र एक बस स्टैण्ड़ के लिए तरस रहा है एवं यहां से प्रतिदिन यात्रा करने वाले हजारों यात्री हर दिन खासे परेशान हो रहे है। कस्बे में घूमचक्कर पर नेशनल हाईवे के पास अस्थाई स्टैण्ड़ से बसें रवाना होती है एवं इसके अलावा पुराने बस स्टैण्ड़, पुरानी घास मंडी, सरदारशहर रोड़, झंवर बस स्टैण्ड़ सहित कई जगहों पर अस्थाई रूकाव भी इन बसों का मुख्य सड़कों पर होता है। ऐसे में आए दिन यातायात संबधि परेशानियों के साथ साथ दुर्घटनाएं भी हो रही है। लेकिन राजनैतिक व प्रशासनिक उदासीनता के कारण कस्बेवासी इस समस्या से स्थाई रूप से परेशान है। इस समस्या का सबसे उपयुक्त हल घूमचक्कर के पास ही पड़ी वन विभाग की भूमि पर व्यवस्थित बस स्टैण्ड बनाना ही है। और इसी मांग के साथ गुरूवार को पूर्व पार्षद तुलसीराम चौरड़िया ने कस्बे के सामाजिक संस्थाओं को एकजुट कर सामूहिक रूप से ज्ञापन भेजा है एवं क्षेत्र के हित के लिए आगामी बजट में श्रीडूंगरगढ़ में महावीर स्तम्भं चौराहे घूमचक्कर के पास बस स्टैण्ड़ बनवाने की मांग की है। चौरडिया ने बताया कि सामूहिक ज्ञापन में कस्बे की सामाजिक संस्था नागरिक विकास परिषद के अध्यक्ष जगदीश स्वामी, राष्ट्रभाषा हिंदी प्रचार समिति अध्यक्ष श्याम महर्षि, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्यामसुंदर पारीक, बाल भारती स्कूल अध्यक्ष रामचंद्र राठी, श्रीडूंगरगढ़ पुस्तकालय अध्यक्ष भंवरलाल भोजक, पेंशनर समाज अध्यक्ष करणीसिंह बाना, जैन सभा अध्यक्ष विजयराज सेठिया, कांग्रेस सेवादल प्रदेश महासचिव विमल भाटी, महापुरूष समारोह समिति अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी, लोक समता समिति अध्यक्ष एडवोकेट भरतसिंह राठौड़, फ्रेंडस क्लब उपाध्यक्ष हीरालाल पुगलिया आदि शामिल रहे एवं क्षेत्र की इस प्रमुख समस्या के समाधान की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!