श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 जून 2021।
न्यूज ब्रीफिंग में आप पढ़ें एक नजर में आज की कुछ खास खबरें-
पार्षद व युवा मोर्चा कार्यकर्ता पहुंचे विभाग, जताया रोष।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शहरी क्षेत्र में पेयजल समस्या को लेकर भाजपा युवा मोर्चा सहित युवा पार्षदों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों के सामने पुरजोर विरोध प्रकट किया। बता देवें ये युवा लगातार अपने वार्डों की पेयजल आपूर्ति समस्याओं को लेकर सभी अधिकारियों के पास पहुंच रहें है। क़स्बे के विभिन्न वार्डो में पेयजल समस्या से आमजन खासा परेशान है। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणीयां, युवा पार्षद लोकेश गौड़, विक्रम सिंह शेखावत,भरत सुथार, रामसिंह जागीरदार, रजत आसोपा, पवन उपाध्याय, गोपाल प्रजापत, महेन्द्र सिंह, राजकुमार शर्मा, निखिल ने नारेबाजी की व शीघ्र समाधान की मांग की।
प्रताप बस्ती का सर्वे, विभाग ने बनाया प्रस्ताव।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जलदाय विभाग के जेईएन प्रीतम सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा प्रताप बस्ती की पेयजल समस्याओं का सर्वे किया गया है व प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है। सिंह ने बताया कि शहरी व ग्रामीण इलाकों में जहां से डिमांड आ रही है उन इलाकों में विभाग द्वारा टैंकर से भी आपूर्ति करवाई जा रही है।
राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति का गठन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। योगगुरू ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के योग शिक्षकों ने गूगल मिट के माध्यम से संघर्ष समिति का गठन किया गया जिसमें राज्य भर से शिक्षकों ने भाग लिया। मिट में योग शिक्षकों के हितों की रक्षा एवं योग शिक्षकों के निजी व सरकारी क्षेत्रों में रोजगार पर चर्चा करते हुए संघर्ष समिति के अध्यक्ष पद योगाचार्य रामावतार यादव सीकर व संरक्षक योग गुरु ओम प्रकाश कालवा बिकानेर को चुना गया। समिति में कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार तूनवाल सीकर, महासचिव मनोज कुमार सैनी झुंझुनूं, मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा बीकानेर एवं कार्यालय प्रभारी नरेश सैनी झुंझुनूं एवं प्रेमसिंह खेतड़ी को बनाया गया।
ओमप्रकाश नायक ने की नई पहल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लखासर में पंचायत समिति सदस्य ओम प्रकाश नायक ने अपने जन्मदिन पर नई पहल करते हुए पौधारोपण किया। नायक ने अपने गांव में युवाओं को पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। इस कार्य में नगरीय मंत्री प्रवीण गुसांई, मघाराम, बाबूलाल, डूंगरराम, भीखाराम, कालूराम, सुनील, दुलाराम, मुकेश, तोलाराम ने साथ दिया व इन पौधों को पालने का संकल्प लिया। युवाओं ने अपने गांव में पर्यावरण जागरूकता के प्रयास करने की बात कही।
सेवा परमो धर्म संघ ने की राशन सेवा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे में नवगठित सेवा परमोधर्म संघ लगातार सेवा कार्यों में योगदान दे रहा है। आज संघ ने जरूरतमंद परिवार को राशन सामग्री उपलब्ध करवाया। राशन किट का आर्थिक सहयोग आनन्द मारू का रहा। संघ के विनायक मोहता, मोहित मोहता व रोहित मारू उपस्थित रहें।