


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जनवरी 2020। नेशनल हाइवे 11 को दुर्घटना मुक्त करने के प्रयासों के बाद भी लगातार बड़े हादसे हो रहे हैं। गुरुवार सुबह घने कोहरे में इसी हाइवे पर परसनेऊ गांव के पास बस ओर मारुति वेन में आमने सामने की टक्कर में 8 जनों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। राजलदेसर थानाधिकारी सुरेंद्र राणा ने बताया कि मोमासर से रामगढ़ के लिए रवाना हुई बस परसनेऊ के पास पहुंची तो बीकानेर की ओर जा रही वेन से टकरा गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि वेन के परखच्चे उड़ गए और वेन में सवार 8 जनों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। बस में सवार कई यात्रियों को भी हल्की चोटे आयी है, उन सभी को राजलदेसर चिकित्सालय में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है। घटना में मृतको के शवों को राजलदेसर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। सभी मृतक बीकानेर के बताये जा रहे है शिनाख्त के प्रयास जारी है।