May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 अगस्त 2021। श्रीक्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन व श्री क्षत्रिय युवक संघ द्वारा राजस्थान के इतिहास पुरूष वीर दुर्गादास राठौड़ की 383वीं जयंती समारोह में बड़ी संख्या में सम्मिलित युवाओं ने देश व समाज के लिए राठौड़ से प्रेरणा-शक्ति, सेवा-भक्ति, गौरव-स्वाभिमान, बलिदान की प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण करने का संकल्प लिया। ओजस्वी आयोजन में वक्ताओं ने राठौड़ की वीरता के किस्से सुनाए और इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित उनके योगदान को गर्वित वाणी में बताया। संघ के लक्ष्मण सिंह बैणयाकाबास की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में उन्होंने गीता के आदेश पर जीवन व्यतीत करने की बात कही। सिंह ने दुर्गादास राठौड़ से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। मुख्य वक्ता रूपचंद सोनी ने राजस्थानी भाषा में दुर्गादास राठौड़ की जीवनी का ओजपूर्ण वर्णन किया। वरिष्ठ स्वयंसेवक एडवोकेट भरत सिंह सेरूणा में संघ की रूपरेखा व कार्यप्रणाली तथा उद्देश्यों से युवाओं को अवगत करवाया। पूर्व प्रधान छेलूसिंह शेखावत ने युवाओं से संघ के साथ जुड़ने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि श्री क्षत्रिय युवक संघ गत 75 वर्ष से युवाओं में संस्कार निर्माण का कार्य कर रहा है। श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित इस हीरक जयंती समारोह में श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के समस्त गांवो से समाज बंधु सम्मिलित हुए।

आयोजन के सारथी, ये रहें शामिल
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पहली बार आयोजित इस बड़े आयोजन के सारथी रहें श्रीक्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के रतनसिंह नोसरिया, विक्रमसिंह सत्तासर, भागीरथ सिंह झंझेऊ, कल्याणसिंह झँझेऊ, विक्रमसिंह नोसरिया, पूर्व सरपंच केऊ रतनसिंह राठौड़, एडवोकेट रणवीर सिंह सेरूणा, महेंद्रसिंह लखासर, छैलूसिंह दुलचासर, अगरसिंह कोटासर, जेठूसिंह पुँदलसर, जय सिंह पुंदलसर, मदन सिंह लखासर, महेंद्र सिंह मिँगसरिया, अजीत सिंह हिरावतान सहित बड़ी संख्या में समाज के युवाओं ने सेवा व सहयोग से आयोजन को सफल बनाया।
विधायक ने की 15 लाख की घोषणा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक गिरधारी लाल महिया ने क्षत्रिय समाज को वीर दुर्गादास राठौड़ जयंती की शुभकामनाएं दी व देशभक्ति की मिसाल बताते हुए राठौड़ को नमन किया। महिया ने श्री रघुकुल सेवा संस्थान में एक बड़े हॉल का निर्माण करने के लिए 15 लाख की घोषणा की है। पूर्व सरपंच केऊ रतनसिंह राठौड़ नेे विधायक का अनुशंसा पत्र साझा करते हुए बताया कि शीघ्र ही निर्माण पूरा करवा दिया जाएगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विशाल आयोजन में शामिल हुए हर गांव से समाज के नागरिक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षत्रिय समाज ने संघ की हीरक जयंती धूमधाम से मनाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। संघ प्रमुख लक्ष्मण सिंह ने युवाओं को वीर दुर्गादास राठौड़ से प्रेरणा लेकर समाज व देश हित में योगदान का आह्वान किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक ने दी हॉल के निर्माण की सौगात।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!