







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 अगस्त 2020। नापासर थानाधिकारी को हटाने की खबरों का खंडन करते हुए एसपी बीकानेर ने बताया कि नापासर थानाधिकारी को अभी एसपी ऑफिस भेजा गया है। थानेदार से मारपीट और किसानों की गिरफ्तारी का मामले में किसानों ओर प्रशासन की वार्ता में आज सुलह हो गई है। नापासर थानाधिकारी व महिला कांस्टेबल को एसपी ऑफिस भेजा गया है। एसपी प्रहलादसिंह ने बताया कि जब तक जांच चलेगी तब तक थानाधिकारी व महिला कांस्टेबल दोनों एसपी ऑफिस में सेवाएं देंगे। बता देवें श्रीडूंगरगढ विधायक गिरधारी महिया ने भी किसान नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए उन्हें रिहा करने की मांग की थी। किसान सभा के पदाधिकारियों ने भी श्रीडूंगरगढ उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर किसान नेताओं की बिना शर्त के रिहाई की मांग की थी। आज किसानों ने धरना उठा लिया है और नापासर थानाधिकारी को एसपी ऑफिस में सेवाऐं देने को कहा गया है।