July 3, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जुलाई 2024। सूरतगढ़ के रिको स्थित आरएसडब्ल्यूसी वेयर हाउस में श्रीडूंगरगढ़ के ग्राम सेवा सहकारी समिति रीड़ी से मिलावटी व नकली सरसों शनिवार को उतारी जा रही थी। तभी मौके पर पहुंचे व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सोनी पुत्र सत्यनारायण सोनी ने सूरतगढ़ थाने में राजकोष के गबन व धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। सोनी ने सूरतगढ़ थाने में रिपोर्ट देते हुए पुलिस को बताया कि 29 जून शाम चार बजे उसे सूचना मिली कि आरएसडब्ल्यूसी के सुरतगढ स्थित वेयर हाउस में नकली सरसों उतारी जा रही है। सूचना पर वह और संजय व्यास वेयर हाउस पहुंचे तो एक ट्रक RJ-07-GC-5301 में सरसों की बोरियां खाली करवायी जा रही थी। 550 नकली सरसों बैग से भरे ट्रक से 100 बैग उतार लिए गए थे। मौके पर रीड़ी सोसायटी का व्यवस्थापक रामनिवास, जिसकी सोसायटी से सरसों आयी थी व आरएसडब्ल्यूसी का अधिकारी आदराम भी मौजूद थे। हमने जाकर सरसों चैक की तो ट्रक से उतारी गई बोरियों में तथा ट्रक में शेष लदी बोरियों में नकली सरसों पाई गई। सोनी ने पुलिस को बताया कि हमने आदराम व रामनिवास को इसका उलाहना दिया तो तुरन्त सरसों उतारना बंद करके ट्रक रवाना करने लगे। हमने ट्रक वहीं रुकवाकर पुलिस को सूचनी दी तो पुलिस ट्रक को थाने में लेकर आई। पुलिस पहुंचने तक रामनिवास, आदराम आदि मौका से निकल गए और आरएसडब्ल्यूसी के कर्मचारी व सोसायटी व्यवस्थापक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी ने मिलकर नकली सरसों गोदाम में लगाकर राजकोष को नुकसान पहुंचाया है। परिवादी ने आरएसडब्ल्यूसी के गोदाम में पहले भी इसी तरह ही सरसों रखे होने की आशंका भी जताई। इसलिए धोखाधडी व गबन कर राजकोष को नुकसान पहुंचाने व सभी ज्ञात अज्ञात अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

error: Content is protected !!