श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 मई 2025। हाइवे पर बेनीसर स्टैंड के निकट एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। बाइक पर पांच जने सवार थे और पांचों ही घायल हुए है। सभी घायलों को लखासर टोल के कार्मिकों ने तत्परता से टोल एंबुलेंस में राजकीय उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां मेडिकल टीम ने उनका उपचार प्रारंभ कर दिया है। बाइक सवार पांच जने श्रीडूंगरगढ़ से अपनी रिश्तेदारी में सूडसर जा रहें थे। बाइक चालक सुभाष पुत्र मोहनलाल निवासी मनाफरसर पल्लू, दो महिलाएं मंजू पत्नी सुभाष, संजू पत्नी मेघराज, 10 वर्षीय मुरलीधर पुत्र सुभाष, नवरत्न घायल हुए है। सुभाष चोटिल हुआ वहीं दोनो बालकों व महिलाओं को अधिक चोटें आई है।