श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 अगस्त 2020। क्षेत्र के सबसे बडे गांव में रूप में अपनी पहचान बना रहे गांव रिड़ी की 15 हजार से अधिक की आबादी को शिक्षा सुविधा का इंतजार आज भी है। गांव में भले ही सरकार द्वारा राउमावि स्तर की स्कूल तो काफी समय पहले ही खोल दिया गया था लेकिन विज्ञान विषय नहीं होने के कारण आज भी गांव के युवाओं के लिए रोजगारोनुमूखी शिक्षा एक दूर का सपना ही बन गया है। ऐसे में गांव के युवाओं के विज्ञान पढ़ने के इस सपने को पूरा करने का बीड़ा उठाते हुए भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने गुरूवार को इस संबध में शिक्षा निदेशक से बीकानेर में मुलाकात की एवं ज्ञापन देकर गांव रिड़ी के राउमावि में विज्ञान संकाय शुरू करवाने की मांग की है। पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़ द्वारा गांव में शिक्षा स्तर की वस्तुस्थिति से अवगत करवाने के बाद सारस्वत ने तुरंत प्रभाव से निर्णय लेने एवं आगमी सत्र में ही रिड़ी में विज्ञान संकाय शुरू करवाने की मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान प्रतिनिधि मंडल में पूर्व प्रधान छेलूसिंह शेखावत, जिला महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध शामिल रहे और ज्ञापन में गांव के युवाओं के सामने आ रही समस्याओं की जानकारियां दी गई।