June 23, 2025
1a83c6b6-0047-4975-93ee-ceba51b99249 (53)

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 जून 2020। कांग्रेस के संगठन प्रियंका राहुल गांधी सेना में श्रीडूंगरगढ़ से युवाओं को अहम पद दिए जा रहें है। कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता मोहम्मद ताहिर को युवा प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्ति दी गयी है वहीं कस्बे के पवन छिंपा को प्रदेश संगठन सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। नियुक्तियां देते हुए प्रदेशाध्यक्ष गोपाल माहेश्वरी ने इन्हें पार्टी की विचारधारा को मजबूती देने की जिम्मेवारी सौंपी है। दोनों युवाओं ने पार्टी के नेताओं का आभार व्यक्त किया।