श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 मार्च 2020। देश में कोरोना फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कानूनी कार्यवाही का फैसला लिया है। दुनियाभर में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा दिया है। और भारत में भी तेजी से पैर पसारता जा रहा हैं। देश के जिस शहर में कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने वहां लॉकडाउन का ऐलान किया है। इसके बाद भी कुछ जगहों पर देखने को मिल रहा है कि लोग घरों से निकल रहे हैं। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाराजगी व्यक्त की है।
पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा है की उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोरोन वायरस के मद्देनजर राज्यों में लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ‘कई लोग अभी भी लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वे नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लॉकडाउन के पहले दिन प्रदेश में पेश आये हालात से नाखुश हैं और उन्होंने साफ कर दिया है अगर यही हालात रहे तो प्रदेश में कर्फ्यू लगाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अभी-अभी एक ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि मैं आप सभी के जीवन के लिए आगाह कर रहा हूँ। कृपया कर्फ्यू की तरह बर्ताव करें, घरों में ही रहें। लॉक डाउन को सेल्फ इम्पोज्ड कर्फ्यू मानते हुए गंभीरता से लेवें। वरना हमें प्रदेश में कर्फ्यू लगाना पड़ेगा।