पशुओं के इलाज के लिए श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में मिलेगी मोबाइल वैन सुविधा, हुआ उद्घाटन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 फरवरी 2024। पशुओं के इलाज व पशुपालकों को फोन द्वारा पशु चिकित्सा का लाभ अब श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भी मिल सकेगा। केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार द्वारा बीकानेर जिले को 26 वेटरनरी मोबाइल वाहनों का आवंटन किया गया है। वैन आज श्रीडूंगरगढ़ कालूबास स्थित पशु चिकित्सालय पहुंची। मोबाइल वैन का उद्घाटन विधायक ताराचंद सारस्वत व चिकित्सालय प्रभारी डॉ दीनू खां ने किया। डॉ खान ने बताया कि पशुपालकों को अब जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे व उनके घर तक पशु चिकित्सा पहुंच सकेगी। इसके तहत पशुपालकों को 1962 टोल फ्री नबंर पर फोन कर मोबाइल वेटरनरी यूनिट्स का लाभ लेना होगा। इस दौरान समाजसेवी बृजलाल तावणियां, डॉ उदयसिंह बाना, डॉ रामनिवास, डॉ रवि पांडे, डॉ सुमित पूनियां, महेश राजोतिया, रामसिंह, कुनाराम, टीम मोमासर बास के आनंद जोशी, विनोद तोलंबिया, गणेश शेखावत, सतीश सारस्वत, गौरीशंकर स्वामी, राजूराम, अनिल सारस्वत सहित अनेक पशु प्रेमी मौजूद रहें। पहले ही दिन वैन ने पांच स्थानों पर पशु पहुंच कर पीड़ित पशुओं को चिकित्सा दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पशु वेटरनरी मोबाइल वैन का किया उद्घाटन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वैन ने आज पांच स्थानों पर जाकर पशुओं की चिकित्सा करने का कार्य भी किया।

श्रीडूंगरगए़ टाइम्स। मोबाइल पशु चिकित्सालय की सुविधा के लिए पशुपालक को 1962 टोल फ्री नबंर पर फोन करना होगा।