May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 अक्टूबर 2021। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स लगातार क्षेत्र में डेंगू से बिगड़ते हालातों में सचेत करते हुए अस्पताल में व्यवस्था सुधार की मांग भी जनता की आवाज बन कर उठा रहा है परन्तु इस ओर प्रशासन का ध्यान ही नहीं गया। आज विधायक गिरधारीलाल महिया अचानक अस्पताल पहुंचे व गैलेरी में मरीज, एक बेड पर दो-दो मरीज या तीन-तीन मरीज देखकर नाराजगी प्रकट की। महिया ने अस्पताल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई और महिया ने तुंरत अतिरिक्त डेंगू वार्ड बनाने के निर्देश दिए। भर्ती मरीजों ने महिया से खुल कर शिकायतें की तथा विधायक ने ईलाज व जांचो के बारे में अस्पताल प्रबंधन से जानकारी ली। महिया ने डेंगू वार्ड का भी निरीक्षण भी किया व डेंगू मरीजों से भी ईलाज के बारे में जानकारी ली। भर्ती मरीजों के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन की मिलीभगत से निजी लेब संचालकों द्वारा मुंहमांगे दामों पर जांच के नाम पर की जा रही लूट के बारे में विधायक के समक्ष शिकायत दर्ज करवाई गई। विधायक ने प्रबंधन से कहा कि आम मरीजों के साथ लूटखोरी की दुबारा शिकायत मिलने या अस्पताल प्रबंधन की मिलीभगत सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान विधायक ने बीकानेर सीएमएचओ से भी फोन पर वार्ता की व निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को सुधारने की बात कही। साथ ही जांच मशीनें बंद होने से मरीजों को हो रही भारी परेशानी से अवगत करवाते हुए एक दो दिनों के भीतर मशीनों को दुरस्त करवाने की मांग की है। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स ने पूर्व में ही डेंगू वार्ड बनाने व नए पड़े बेड को खोले जाने की मांग जनहित में उठाई थी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भर्ती मरीजों के परिजनों ने खुल कर महिया को शिकायतें की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महिया डेंगू वार्ड में पहुंचे व मरीजों से इलाज के बारे में जानकारी ली।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक ने अस्पताल प्रबंधन को तुरन्त अतिरिक्त डेंगू वार्ड बनाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!