May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 मई 2023। रविवार को क्षेत्र के गांव कित्तासर भाटियान में विधायक गिरधारीलाल महिया पहुंचें एवं पंचायत में हुए विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया एवं पीएचसी भवन का शिलान्यास किया। विधायक महिया द्वारा 2.5 करोड़ की लागत से बन रहे पीएचसी भवन के शिलान्यास के बाद कीतासर भाटियान बस स्टैंड पर 5 लाख से नवनिर्मित प्रवेश द्वार, पीएचईडी विभाग द्वारा 20 लाख से नवनिर्मित ट्यूबवेल, रामदेवजी मंदिर क्षेत्र में 10 लाख की लागत से सी.सी.ब्लॉक निर्माण कार्य, भाखड़ा टावर से राजपूतों के मोहल्ले की ओर, राजपूत श्मशान भूमि से पुराने कुएं की ओर, पुराने कुएं से राउमावि की ओर व 33 केवी जीएसएस की ओर करीबन 1.50 करोड़ की लागत से नवनिर्मित सी.सी.ब्लॉक सड़कों का लोकार्पण किया। साथ ही बावरी मोहल्ले में 15 लाख की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इसके बाद गांव के राउमावि में आयोजित सभा में महिया ने आमजन के वोट से मिली ताकत के सहारे ही राज्य सरकार द्वारा जिला स्तर के विकास कार्यों की सौगातें श्रीडूंगरगढ़ को दिलवा पाने की बात कही।इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख मेघाराम महिया, पूर्व प्रधान भागूराम सहू, उपप्रधान प्रतिनिधि मालचंद नैण, कुंतासर सरपंच ओंकारमल नायक, सोनियासर मीठियां सरपंच नंदकिशोर बिहाणी, इंदपालसर गुसांईसर सरपंच हरीराम, आडसर सरपंच शिव जोशी, कल्याणसर पुराना सरपंच ताजूराम नायक, नोसरिया सरपंच किशन, पं.स.स. ओमप्रकाश नायक, नारायणनाथ, एडवोकेट श्याम जी आर्य, पूर्व सरपंच पुरखाराम बींझासर, रतनसिंह राठौड़, लालनाथ सिद्ध, समुद्रसिंह व हुकमाराम, को-ऑपरेटिव अध्यक्ष तोलाराम चोटिया व हुकमाराम डूडी, मोडाराम तर्ड़, नत्थूनाथ मंडा, जगमाल सिंह, माकपा प्रत्याशी पेमाराम नायक, त्रिलोकचंद नायक, भंवर प्रजापज, विवेक लावा, डूंगर जी महिया, भंवर लाल सारण,  कमल करवा, आनंद मारू, मंगतू राम वाल्मिकी, चिकित्सा अधिकारी आयुष जानूं व सहीराम धत्तरवाल सहित सैंकडों की संख्या में कीतासर के आमजन व महिलाएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!