May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 अक्टूबर 2021। गांव कीतासर में 65वीं जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का प्रारम्भ विधायक गिरधारीलाल महिया ने किया। महिया ने बॉल थामकर सर्विस की तो खिलाड़ियों ने खूब हूटिंग की। टैगोर इंडियन शिक्षण संस्थान में आयोजित प्रतियोगिता में जिले भर से 64 टीमें भाग लेने पहुंची है जिनमें अंडर-19 की 32 टीमें तथा अंडर-17 की 32 टीमें भाग ले रही है। उद्घाटन समारोह में विधायक महिया, कन्हैयालाल सिहाग, उपप्रधान प्रतिनिधि मालचंद नैण, कीतासर भाटियान सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल पूनियां, कीतासर बीदावतान सरपंच सांवरमल मेघावल ने दीप प्रज्ज्वलित किया व खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। महिया ने कहा कि कोरोना काल के विकट दौर के लंबे अंतराल के बाद सरकारी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा प्रदर्शन के सुअवसर के रूप में आया है तथा सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। इस दौरान स्कूल का स्टाफ सदस्य, विद्यार्थी, खिलाड़ी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

विधायक ने सॉफ्टबॉल टीम का बढ़ाया हौसला।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जिले के नोखा उपखंड में आयोजित जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने रूपादेवी मोहता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से अंडर-19 की छात्र व छात्रा टीम को विधायक गिरधारीलाल महिया ने शुभकामनाएं देकर विदा किया। महिया ने उपहार स्वरूप सगुन राशि भी खिलाड़ियों को दी तथा उनका हौसला बढ़ाते हुए बेहतर प्रदर्शन कर श्रीडूंगरगढ़ का नाम रोशन करने की बात कही। छात्र टीम कप्तान किशन पुनिया और छात्रा टीम कप्तान आशा सुथार ने विधायक का आभार प्रकट किया। महिया ने दोनों टीमों के गाइड राजाराम बाना एवं रुकसाना को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान एसएफआई तहसील सचिव गौरव टाडा सहित कई छात्र मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जिलास्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक गिरधारीलाल महिया ने कितासर में जिले भर के खिलाड़ियों का स्वागत किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक ने बॉल थाम कर सर्विस कर मैच प्रारंभ किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नोखा के लिए रवाना होते खिलाड़ियों का विधायक ने बढ़ाया हौसला।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक खिलाड़ियों से मिले व शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!