श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जुलाई 2020। आज सरेराह विधायक और थानाधिकारी की तू तू मैं मैं हुई जिससे भीड़ भी एकत्र हो गयी। मामला लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा और कोटगेट थानाप्रभारी धरम पुनिया के बीच का है। दोनों आज सरेराह आमने-सामने हो गए और तेज गर्मी के दौर में विधायक गोदारा का पारा भी गर्म हो गया और उन्होंने कई बार पुनिया को चुनोती दी। मामला यह हुआ कि पानी की समस्या को लेकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने पहुंचे लूनकरणसर विधायक सुमित गोदारा व कोटगेट सीआई धरम पूनिया आपस में उलझ गए। मामला इतना गर्मा गया। करीब चार-पांच मिनट चले इस घटनाक्रम के दौरान बड़ी संख्या लोग एकत्रित हो गए और सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जिया उड़ाई गई।
आप भी वीडियो के माध्यम से देखें समाज के दो जिम्मेदार लोगों का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार। वीडियो साभार लॉयन एक्सप्रेस