May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 सितंबर 2023। चंग नगाड़ा बाजिया रे जोरका, मेलो आयो रे भादवा रो मेलो आयो रे..भजनों की धून पर पंचरंगी ध्वजा उठाए, गले में फूलमाला व तिलक से स्वागत के साथ मित्र मंडल पैदल यात्री संघ धूमधाम से रवाना हुआ है। राजकीय अस्पताल के पास स्थित रामदेव मंदिर में विशेष ज्योत आरती की गई। समाजसेवी ओमप्रकाश राठी व कांग्रेसी नेता तुलसीराम चौरड़िया ने सभी जातरूओं का फूलमाला पहना कर सम्मान किया। भव्य जुलूस में कच्छी घोड़ी बैंड के साथ नाचते हुए श्रद्धालुओं ने बाबा के जयकारे लगाते हुए उल्लास के साथ भाग लिया। संघ संरक्षक पंडित देवीलाल उपाध्याय ने सभी सेवा सुविधाओं की जांच करते हुए संघ की जिम्मेदारी ग्रहण करते हुए संघ के साथ रवाना हुए। नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख ने भी जातरूओं को शुभकामनाएं दी। जुलूस में ऊंट व घोड़े पर बैठी सजी धजी युवतियां भी शामिल हुई और जुलूस मुख्य मार्गो से होते हुए घुमचक्कर से शहर को पार कर रामदेवरा की यात्रा पर आगे बढेगा। बता देवें द्वारकाधीश पैदल यात्री संघ भी धूमधाम से भव्य जुलूस के साथ आज शाम को रवाना होगा। मंगलवार को भी अनेक संघ रवाना होंगे व कस्बे से बड़ी संख्या में जातरू पदयात्रा के साथ बाबा के दर्शन को पहुंचेगें। गांव गुसांईसर बड़ा से भी रूणेचा पैदल यात्री संघ कल दोपहर सवा एक बजे बाबा रामदेवजी के मंदिर से रामदेवरा के लिए रवाना होगा। संघ के सचिव ताराचंद सारस्वत ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति धूमधाम से संघ गांव से रवाना होगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। संघ की ड्रेस में पंचरंगी ध्वजा लिए श्रीडूंगरगढ़ शहर का पहला संघ जुलूस के साथ जयकारे लगाते हुए रवाना हुआ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाबा रामदेव के मंदिर में विशेष ज्योत आरती के बाद रवाना हुआ संघ
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समाजसेवी ओमप्रकाश राठी व तुलसीराम चौरड़िया ने सभी जातरूओं को फूलमाला पहना का रवाना किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवतियों ने ऊंट और घोड़ो पर बैठकर जुलूस में भाग लिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे में सक्रिय युवति लक्ष्मी सुथार ने थामी पंचरंगी ध्वजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!