June 28, 2024

श्रीडूंगरगए़ टाइम्स 25 जून 2024। श्रीडूंगरगढ़ निवासी व जलगांव प्रवासी राजकुमार सेठिया पुत्र दिवंगत भिकमचंद सेठिया को सकल जैन समाज की श्रीमहावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति-2025 के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। सेठिया तेरापंथ युवक परिषद जलगांव के संस्थापक रहें और तेरापंथ सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद सहित अनेक सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहें है। श्रीडूंगरगढ़ निवासी व जलगांव प्रवासी नौरतमल चौरड़िया ने बताया कि रविवार को स्वाध्याय भवन, जलगांव में हुई संपन्न हुई समिति की बैठक में सकल जैन समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने गुरूदेव से श्रद्धानिष्ठ श्रावक की उपाधि प्राप्त दिवंगत भीकमचंद सेठिया के ऊर्जावान पुत्र राजकुमार सेठिया को समिति अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध रूप से चयनित किया है। सेठिया ने सकल जैन समाज व समिति के लिए निष्ठापूर्वक कार्य करने की प्रतिबद्धतता जताई। समाज के अनेक लोगों व उनके स्थानीय जानकारों ने सेठिया को बधाई दी है।

error: Content is protected !!