May 3, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अगस्त 2022। राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया आज श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति पहुंचे। यहां काले कपड़ो में सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए धरना दिए बैठे राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के सदस्यों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। शाखा श्रीडूंगरगढ ब्लॉक अध्यक्ष सुदर्शन महिया व ब्लॉक मंत्री रामसिंह मीणा एवं जिला प्रतिनिध मनोज सिसोदिया ने कलमबंद आन्दोलन के तहत नया नहीं न्याय चाहिए की बात कटारिया को बताई। प्रभारी मंत्री ने ग्राम विकास अधिकारियों को उनकी मांगे पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा भी मंत्री के साथ उपस्थित रहें। बता देवें ग्राम विकास अधिकारियों के धरने प्रदर्शन से गांवो के कार्य ठप्प पड़े है व ग्रामीण परेशानी उठा रहें है। धरना स्थल पर अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष भीवाराम मेघवाल सहित समस्त ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया को सौंपा ज्ञापन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने धरना स्थल पर पहुंच कर दिया नैतिक समर्थन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!