जलदाय मंत्री को दिए ज्ञापन, बताई धरातलीय वास्तविकता, मांगा पीने का पानी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 मई 2021। साहब जिले भर में नहरबंदी के कारण पेयजल किल्लत है लेकिन श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में जलदाय विभाग के अधिकारियाें की उदासीनता के कारण आमजन प्यासे मर रहे है। यह गुहार सुनाई दी बुधवार सुबह कस्बे के घूमचक्कर पर, जब राज्य सरकार के जलदाय विभाग मंत्री बीड़ी कल्ला बीकानेर से जयपुर जा रहे थे और यहां के युवा नेता डाक्टर विवेक माचरा ने उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया। डाक्टर विवेक माचरा ने बताया कि कल्ला काे ज्ञापन देते हुए श्रीडूंगरगढ़ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्राें में अधिकारियाें की उदासीनता के कारण बंद पडे टयुबवैलाें काे त्वरीत प्रभाव से शुरू करवाने एवं लगभग हर वार्ड, हर गांव में व्याप्त पेयजल संकट काे दूर करने की मांग की। इस माैके पर युवाओं ने इस और ध्यान नहीं देने पर भविष्य में किसी भी मंत्री के श्रीडूंगरगढ़ आने पर विराेध करने की चेतावनी भी दी। युवाओं की आवाज सुनते हुए डाक्टर बीडी कल्ला ने इस संबध में जलदाय विभाग के सक्षम अधिकारियाें काे आज ही पाबंद कर पेयजलआपुर्ति सुचारू करवाने का आश्वासन दिया। इस माैके विवेक माचरा ने जिले का मंत्री हाेने के नाते किसानाें की सबसे बड़ी समस्या डिमांड जमा करवाने के बाद भी सामान नहीं मिलने के कारण रबी की फसल का सीजन बर्बाद हाेने की स्थिति पर ध्यान दिलवाया एवं हस्तक्षेप कर सभी डिमांड जमा वाले किसानाें काे सामान उपलब्ध करवा कर कनेक्शन जारी करवाने की मांग की। साथ ही जीएसएस संचालन करने वाले ठेकाकर्मियाें ने भी पांच महीने से लंबीत मानदेय दिलवाने की मांग कल्ला से की है। कल्ला के श्रीडूंगरगढ़ रूकने पर कांग्रेस पार्टी द्वारा सेवादल प्रदेश उपाध्यक्ष विमल भाटी द्वारा स्वागत भी किया गया। बिजली मंत्री कल्ला ने कांग्रेस नेता विमल भाटी से क्षेत्र में कोविड महामारी के सम्बंध में जानकारी ली और भाटी ने यहां व्याप्त समस्याओं के बारे में फ़ीडबैक दिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कल्ला के श्रीडूंगरगढ़ रुकने पर कांग्रेसी नेता विमल भाटी द्वारा किया गया स्वागत, बताया क्षेत्र की स्थिति के बारे में।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जलदाय विभाग के मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला को ज्ञापन देते क्षेत्र के युवा।