May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जनवरी 2022। हमारे क्षेत्र का गौरव जिसने भारत माता की रक्षार्थ शस्त्र उठाए और दुश्मन से लोहा लेते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया। गांव धीरदेसर चोटियान के भैराराम व लिछमादेवी के सपूत राकेश चोटिया के चौथे बलिदान दिवस पर आज उनके गांव में बने शहीद स्मारक पर परिजनों व युवाओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी व नारे लगाए।

यूथ कांग्रेस कार्यालय में गूंज उठे जयकारे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शहीद राकेश चोटिया अमर रहें व भारत माता के जयकारों से यूथ कांग्रेस का कार्यकाल गूंज उठा। देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना के नेतृत्व में युवाओं ने यहां चोटिया को श्रद्धांजलि दी व नमन किया। बाना ने बताया कि 2018 में नार्थ ईस्ट में आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किए जिसमें क्षेत्र के वीर ने अपना रक्त बहाया। बाना ने युवाओं से देश सेवा का संकल्प लेने की बात कही। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सन्तोष गोदारा, जिला महासचिव गोल्डन तंवर, चंद्रप्रकाश शर्मा, जगराम बाना, रामनिवास, शंकरलाल, गणपत सायच, आदिल, सांवरमल शर्मा, रेवंतराम, विमल प्रजापत, शुभम शर्मा, मुकेश प्रजापत, दुलीचंद, निर्मल स्वामी, भरत सायच, विवेक लावा, हरीश मारू, नितेश कुमार, विशाल, संदीप प्रजापत ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

रमन कॉलेज में शहीद राकेश चोटिया को किया नमन, पुष्पांजलि अर्पित की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रमन आईटीआई कॉलेज में वीर शहीद राकेश चोटिया के चौथे शहादत दिवस पर कॉलेज के विद्यार्थियों व स्टॉफ ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कॉलेज स्टाफ रमेशचंद्र पुरोहित, संदीप गोदारा ,राकेश परिहार ,सूरज और धर्मेंद्र सिंह के साथ विद्यार्थी उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। यूथ कांग्रेस कार्यालय में शहीद राकेश चोटिया को युवाओं ने दी श्रद्धांजलि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!