May 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 अप्रैल 2024। मानवीय रिश्तों में फिलहाल समाज अनेक अप्रत्याशित घटनाएं सामने आ रही है जिससे साधारण जन मानस के मनों में असुरक्षा का माहौल पनपने लगा है। कस्बे में विवाह के पांच माह बाद रुपए व गहने लेकर प्रेमी के साथ विवाहिता के फरार हो जाने का मामला श्रीडूंगरगढ थाने में दर्ज हुआ है। श्रीडूंगरगढ़ निवासी मनोज कुमार ने अपनी पत्नी व आरोपी आशीष हुडियावाल पुत्र पूर्णमल मेघवाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह सितंबर, 2023 में हुआ था। शुरू से ही पत्नी का व्यवहार परिवादी व उसके परिवार के प्रति खराब था। वह लगातर फोन पर कॉल व चेटिंग में लगी रहती थी। परिवादी ने महिला का मोबाइल चैक किया तो जानकारी मिली की वह आशीष के साथ लगातार संपर्क में रहती है। उसने अपनी पत्नी व आरोपी आशीष से बातचीत की तो दोनों ने आपस मे अफेयर होने की बात स्वीकारी। उसके ससुर ने भी शर्मिंदगी जताते हुए अपनी बेटी को आगाह किया। परंतु 18 मार्च 2024 की दोपहर को विवाहिता अपने प्रेमी आशीष के साथ दो लाख नगदी व सोने के सारे गहने लेकर फरार हो गई। यहां के परिजनों ने तिजारा निवासी ससुर को इत्तला दे दी तो उन्होंने उसे ढूंढने का प्रयास किया। ससुर ने बताया कि आशीष विवाहिता को दिल्ली ले गया है। पीड़ित ने फोन किया तो आरोपी ने उसे धमकाया। परिवादी ने पुलिस से गहने और नगदी बरामद कर दिलवाने की अपील की है। जरिए इस्तगासा दर्ज मामले की जांच एसआई धर्मपाल को दी गई है।

error: Content is protected !!