September 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जून 2021। राज्य सरकार द्वारा काेराेना के कम हाेते प्रभाव काे देखते हुए अनलॉक करने की दिशा में लिए गए निर्णय के तहत मंगलवार से श्रीडूंगरगढ़ बाजार भी अब पूरी तरह से खुल जाएगें। राज्य सरकार ने नई गाइड लाइन्स के तहत दस प्रतिशत से कम कोरोना पॉजिटिव रेट वाले शहरों को अनलॉक करने की छूट दी है। बीकानेर जिले में पिछले कुछ दिन से पॉजिटिव रेट लगातार दस प्रतिशत से कम है। ऐसे में साेमवार काे जिला कलक्टर के समक्ष हुई बैठक में मंगलवार को अधिकारियों ने जयपुर से जारी गाइड लाइन को ही लागू करने की सहमति जताई। स्वयं कलक्टर नमित मेहता ने भी ग्यारह बजे तक सभी तरह की दुकानें खोलने की छूट का मानस जताया। इसके बाद भी किसी एरिया मजिस्ट्रेट को अपने क्षेत्र में कोरोना फैलने का भय है तो उस क्षेत्र को रोका जा सकने का अधिकारी एरिया मजिस्ट्रेट काे दिया गया है। श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम डाक्टर दिव्या चाैधरी ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में पाजिटिव रेट दस प्रतिशत से कम है एवं इस कारण यहां पूरे बाजार काे खाेलने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के तहत बाजार की सभी दुकानें सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खुल सकेगी। प्रशासन के इस निर्णय पर व्यापारियाें ने खुशियां जताई है एवं कस्बे के बाजाराें में जनरल मर्चेंट, स्टेशनरी, कपड़ा, जूते चप्पल, मिठाई की दुकानें आदि कल सुबह से खुल सकेगी। हालांकि डाक्टर चाैधरी ने बताया कि कहीं भी गाईडलाईन का उलंघ्घन हुआ ताे पुन: कठाेर निर्णय भी लिए जा सकते है एवं दुकानाें पर भीड़ हुई ताे व्यापारियाें के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। अपनी अपनी दुकानाें के आगे साेशल डिस्टेसिंग मेंटन करके ही दुकानदार अपनी दुकानें खाेल सकेगें। मिठाई की दुकानाें पर टेक अवे ही रहेगा एवं वहीं पर रूक कर खाने की मनाही रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!