October 12, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 12 मई 2020। मास्क की अनिवार्यता के साथ आज लॉकडाउन के लंबे समय के बाद बाजार रोटेशन वाइज खुलने लगा है। करीब 45 दिनों बाद बाजार आने से व्यापारियों के चेहरों पर रौनक नजर आ रही है। व्यापार मंडल की कई दौर की बैठकों के बाद कल शाम सभी दुकानों को 21 सैंग्मेंट में बांट कर प्रशासन से स्वीकृति ली गई। मंगलवार को ज्वैलरी, बुक, स्टेशनरी, मोहर, प्रिटिंग प्रेस, आटो गैरेज, मोबाईल, साईकिल व मोटरसाईकिल सर्विस, आटोमाबाईल, चश्में की दुकानें खुलना तय किया गया था और आज ये दुकाने खुल रही है। ये मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को खुलेगी हालांकि मेडिकल, किराना, सब्जी, दुध, अनाज, पशुआहार, तिरपाल, रस्सी की दुकानें प्रतिदिन खुलेगी। ज्ञात रहें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को वस्त्र, कपडे, रेडिमेंट, इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रोनिक्स, पेंट, हार्डवेयर, लोहे की दुकानें, सेनेट्री, बर्तन, जूते चप्पल, कॉस्मेटिक्स एवं जनरल स्टोर, टेलरिंग, फर्नीचर की दुकानें खुलेगी। बाजार में ये सभी दुकानें सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक खुली रहेगी एवं सभी व्यापारियों को सोशल डिस्टेंस का पालन ग्राहकों से करवाने के सख्त निर्देश दिए गए है। मास्क व हाथों को सेनेटाइज करने के नियमों की पालना भी व्यापारियों को करनी होगी।

छूट गए कुछ सेग्मेंट, ये क्या करें…?

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 मई 2020। कुछ सेग्मेंट छूट गए जिनके लिए भी कस्बेवासियों में जिज्ञासा है कि ये कब खुलेंगे व इनका क्या रोटेशन रहेगा। चाय-नाश्ते, मिठाई, कचौरी-समोसे इत्यादि की दुकानों के लिए कोई गाइडलाइन नहीं दी गयी है जिससे ये व्यापारी असमंजस में है कि इन्हें काम पर कब लौटना है। पूरे उपखंड क्षेत्र में नागरिकों में निर्माण कार्य प्रारंभ करवा सकते है या नहीं इस बारे में भी असमंजस है और लोग ये भी जानना चाहते है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रोटेशन वाइज दुकानों के तहत लंबे समय बाद ज्वेलरी की दुकानें खुली।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाइक रिपेयरिंग सेंटर भी आज खुले।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दुकान खोलते ही मास्क व दुकानों पर सेनेटाइजर की व्यवस्था भी दुकानदारों ने की है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रिंटिंग प्रेस भी रोटेशन में आज नम्बर आने से लॉकडाउन के बाद आज खुली।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोबाइल की दुकाने भी आज खुली है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!