





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 फरवरी 2023। केवट प्रसंग सुनाते हुए कथावाचक संतोष सागर ने कहा कि राम सत्य, प्रेम और करुणा की प्रतिमूर्ति हैं और केवट भाव से भरे हैं। इस कथा प्रसंग का श्रवण करते हुए उपस्थित जनसमूह भावों से भर गया और जय श्री राम के नारों से पांडाल गूंज उठा। गौमाता भंडारा गौशाला द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय कथा में आज छठें दिन राम वनवास की कथा सहित कैकेयी प्रसंग, रघुकुल की रीति नीति, केवट प्रसंग, चित्रकुट प्रंसग सुनाते हुए जीवन में धर्म का पालन करने की शिक्षा दी। आज कथा के यजमान कन्हैयालाल प्रजापत रहें व बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा में भाग लिया। कथा के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा ने शॉल साफा भेंटकर कथावाचक संत का सम्मान किया। बता देवें कल कथा का समापन होगा तथा शिवरात्रि का महाअनुष्ठान आयोजित किया जाएगा।