June 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 फरवरी 2022। क्षेत्र में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई और विश्वकर्मा समाज ने विभिन्न आयोजन किए व विश्वकर्मा भवन की भव्य सजावट की गई। सोमवार सुबह भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई व श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाली गई। विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा समाज समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र जांगिड़ की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में समाज के गणमान्य नागरिक एकत्र हुए व समाज को एकजुट करने व सामाजिक कुरूतियों के त्याग के प्रति जागरूकता पर चर्चा की गई। समिति कोषाध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने वर्ष भर का लेखा-जोखा रखते हुए समाज को राजनीतिक एकता के सूत्र में बांधने की बात कही। समिति मंत्री रामेश्वर लदरेचा, मगाराम भद्रेचा, मेवलसिंह राजोतिया, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामूराम किंजा, बाबूलाल, लेखराव, मोहनलाल बरड़वा, श्यामसुंदर सलूण, बजरंग धीरदेसर, किशनलाल, गोपाल, राजू खाती, परमेश्वर भद्रेचा, महेश राजोतिया, बीरबल सुथार, हनुमान सुथार, बजरंग भद्रेचा, पूनमचंद किंजा, फतेह सिंह जांगिड़, जितेंद्र कुमार बरड़वा, राजू भद्रेचा, पार्षद भरत सुथार, कृष्णा जांगिड़ सहित अनेक नागरिकों ने भाग लिया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, पुरूस्कृत हुए विजेता।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विश्वकर्मा मंदिर में नवयुवक मंडल द्वारा कैरम, चित्र बनाने व मेहंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यहां चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम सावित्री बोदलिया, द्वितीय स्थान पर पूजा राजोतिया व दिव्यांशी भदरेचा, तृतीय स्थान पर मीनाक्षी सलूण रही। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लक्ष्मी सुथार ने हासिल किया व द्वितीय स्थान पर नेहा जांगिड़ व तृतीय सीमा रोलीवाल रही। कैरम प्रतियोगिता में प्रथम हितेश सुथार व द्वितीय राकेश सुथार रहें। सभी विजेताओं को समारोह में पुरस्कृत किया गया। समारोह का मंच संचालन भींयाराम सुथार ने किया।

युवा समझें अपनी सामाजिक जिम्मेदारी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विश्वकर्मा जयंती के मौके पर विश्वकर्मा समाज के युवाओं की ऑनलाइन सामाजिक संगोष्ठी मघाराम सुथार बिग्गा की अध्यक्षता में की गई। इस मौके पर युवाओं से सामाजिक जिम्मेदारी समझने की अपील की गई। मघाराम सुथार ने कहा कि वर्तमान में समाज के युवा अपने पारम्परिक कार्य को छोड़ कर खेती या सरकारी नौकरी केवल दो ही सपने पाल रहें है जबकि समाज के विकास के लिए आवश्यकता है कि पारम्परिक कार्य को भी नई तकनीक एवं बाजार के सहारे समाज का हर युवा उद्यमी बने। संगोष्ठि में प्रेम सुथार ने भी विचार व्यक्त किए व सामाजिक एकता पर बल दिया।

रमन कॉलेज में औजारों का पूजन कर समाज उपयोगी आविष्कार की दी प्रेरणा, उत्साह से मनाई विश्वकर्मा जयन्ती।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रमन (निजी) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में औजारों के साथ भगवान विश्वकर्मा का पूजन कर उत्साह पूर्वक विद्यार्थियों ने विश्वकर्मा जयन्ती मनाई। संस्था निदेशक कुम्भाराम घिंटाला ने विद्यार्थियों को बताया कि भगवान विश्वकर्मा संसार के पहले शिल्पकार थे जिन्होंने शिव त्रिशूल, विष्णु चक्र, स्वर्णनगरी लंका, पुष्पक विमान, पौराणिक द्वारका आदि का निर्माण किया था तथा आज भी उनके द्वारा निर्मित औजारों का समाज में महत्वपूर्ण योगदान है। घिंटाला ने कहा विद्यार्थियों को समाज उपयोगी आविष्कार की प्रेरणा दी। इस अवसर पर सन्दीप गोदारा, रमेश, धर्मेन्द्र सिंह, सूरत सिंह ने भी पूजन में भाग लिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रतियोगिताओं के विजेताओं का सम्मान किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विश्वकर्मा मंदिर भव्य सजावट की गई है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रमन पॉलिटेक्निक कॉलेज में औजारों को पूजन कर विद्यार्थियों को निदेशक ने समाज के उपयोगी आविष्कार की प्रेरणा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!