October 12, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 अप्रैल 2021। कोरोना का कहर आज क्षेत्र में ऐसा टूटा है कि 35 वर्षीय युवक के बाद आज एक 45 वर्षीय युवक के प्राण भी कोरोना ने छीन लिए है। कस्बे में घटित दर्दनाक घटना कोरोना की भयावहता को बता रही है। कस्बे के कालूबास निवासी व दिल्ली प्रवासी 45 वर्षीय वीरेंद्र बिहाणी को कोरोना पॉजिटिव होने व दिल्ली अस्पताल में सुविधाएं नहीं मिलने के कारण एम्बुलेंस द्वारा परिजन आज सुबह दिल्ली से बीकानेर लेकर पहुंचे। बीकानेर में जीवन रक्षा हॉस्पिटल पहुंचने पर उनका ऑक्सीजन लेवल 30 आ रहा था। जीवनरक्षा हॉस्पिटल से तुरंत पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया गया। पीबीएम के कोविड सेक्शन में भर्ती करने के मात्र 30 मिनट में वीरेंद्र की सांसे टूट गई और वो संसार को अलविदा कह गए। उन्हें अभी बीकानेर से कोविड प्रोटोकॉल का तहत श्रीडूंगरगढ़ लेकर आए परिजन रविवार सुबह उनका अंतिम संस्कार करेंगे। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स क्षेत्र की जनता से सुरक्षित रहने व कोरोना गाइडलाइन की पालना की अपील लगातार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!